विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल ने आज सिटी मोंटेसरी स्कूल लखनऊ खेली जा रही कॉन्कर्ड (U-19) अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में सनबीम वरुणा वाराणसी के ऊपर गोलों की बौछार करते हुए 28 -0 से जीतकर पूर्ण अंक अर्जित किये एवं अपने पूल में टॉप करते हुए फ़ाइनल में जगह बनायीं मुख्य प्रशिक्षक इंद्रनील घोष के अनुसार विजेता टीम की ओर से आंचल ने ग्यारह गोल, मुस्कान ने नौ, शालिनी ने चार, खुशबू, सुष्मिता, प्रीती एवं सृस्टि ने एक एक गोल,किये
बालक वर्ग में विष्णु भगवान एवं लिटिल एंजेल स्कूल ग्वालियर के साथ दो-दो गोल की बराबरी पे छूटा I विष्णु भगवान की ओर से शिवम् सरोज एवं सागर प्रताप सिंह ने गोल किया, आंचल पटेल एवं शिवम् सरोज को प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मिला
बालिका वर्ग – आंचल पटेल, सुलेखा, प्रीती यादव, सृष्टि, मुश्कान, सुष्मिता सिंह, आराधना, सुहानी, कोमल, शालिनी, खुशबू, दामिनी, कशिश, माया, प्रतिमा, आंचल, मुश्कान I
बालक वर्ग – शिवम् सिंह, शिवम् सरोज, आदित्य उपाध्याय, शिखर सिंह, वैभव शुक्ला, शुभांकर गिरी, नमन केसरवानी, विवेक कुमार सिंह, सागर प्रताप सिंह, अनुराग कुमार मौर्या, कुंदन सिंह (कप्तान), प्रखर त्रिपाठी, शिवेंद्र, आज़ाद पांडेय, अंश, वेदांत, विभु, अभिषेक, मुख्य प्रशिक्षक – इंद्रनील घोष, सहायक प्रशिक्षक – अमन सिंह, सौम्य सिंह, टीम मैनेजर – विक्रम बिष्ट