विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल ने आज सिटी मोंटेसरी स्कूल लखनऊ खेली जा रही कॉन्कर्ड (U-19) अंतर्राष्ट्रीय अन्तर स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता के आज खेले गए बालिका वर्ग फ़ाइनल मैच में मेजबान सिटी मोंटेसरी स्कूल लखनऊ को 5-0 से हराकर विजेता बनी
मुख्य प्रशिक्षक इंद्रनील घोष के अनुसार विजेता टीम मध्यांतर तक एक गोल से आगे रही विष्णु भगवान की ओर से शालिनी वर्मा ने चार, खुशबू, पटेल ने एक गोल किये, पूरे प्रतियोगिता के दौरान विष्णु भगवान की बालिकाओ ने एक भी मैच नहीं हारे
बालक वर्ग में विष्णु भगवान ने अपने तीनो मैच में एक जीत एक ड्रा एवं एक मैच में हार से चार अंको के साथ अपने पूल में दूसरे स्थान पर रही एवं फ़ाइनल में क्वालीफाई करने में असमर्थ रही
शालिनी वर्मा को प्लेयर ऑफ़ द फ़ाइनल एवं आंचल पटेल को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर का पुरस्कार मिला
बालिका वर्ग – आंचल पटेल, सुलेखा, प्रीती यादव, सृष्टि, मुश्कान, सुष्मिता सिंह, आराधना, सुहानी, कोमल, शालिनी, खुशबू, दामिनी, कशिश, माया, प्रतिमा, आंचल, मुश्कान I
मुख्य प्रशिक्षक – इंद्रनील घोष, सहायक प्रशिक्षक – अमन सिंह, सौम्य सिंह, टीम मैनेजर – विक्रम बिष्ट