मोहम्मद फिरोज संवाददाता
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा० नितिन बंसल के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत अमृत योग सप्ताह दिनांक 14 जून से 20 जून एवं अष्टम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2022 के क्रम में दिनांक 17 जून को जनपद के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें योग प्रशिक्षकों द्वारा योग के महत्व के विषय में जानकारी दी गयी। आंगनबाड़ी केन्द्रों में महिलाओं एवं बच्चों ने योगाभ्यास कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया योग प्रशिक्षकों द्वारा भुजंगासन मकरासन भद्रासन, त्रिकोण आसन ताड़ासन, वृक्षासन पवनमुक्तासन, कपालभाति अनुलोम-विलोम, ध्यान आदि का योगाभ्यास करवाया गया। जनपद में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 8160 महिलायें बच्चे, बालिकायें एवं अन्य लोगों ने योगाभ्यास किया। योगाभ्यास के माध्यम से लोगों को स्वस्थ जीवनशैली देना है। दिनांक 18 जून को उपायुक्त स्वतः रोजगार (एस0एच0जी) द्वारा विकास खण्ड स्तर पर योगाभ्यास का कार्यक्रम का कराया जायेगा। इसके अतिरिक्त व्यापार मण्डल द्वारा भी दिनांक 18 जून को योग का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।