कौशांबी करारी के अर्का फतेहपुर गांव में सोमवार की रात अवैध निर्माण रोकने पहुंची पुलिस टीम पर एक पक्ष ने हमला कर दिया। इस दौरान चौकी इंचार्ज अजीत कुमार उपाध्याय घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी मौके पर पहुंच गए। देर रात आरोपीयों पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया गया है । इस घटना से खलबली मच गई। और का महावीरपुर निवासी ज्ञान प्रकाश शुक्ला पुत्र राम लखन शुक्ला की भूमि और फतेहपुर में है । इनकी जमीन पर सोमवार की रात 9:00 बजे अर्का फतेहपुर निवासी संतोष सरोज अवैध निर्माण करा रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही चौकी इंचार्ज हमराही मुकुल चौहान रामसिंह सत्य प्रकाश शर्मा और नेवाज यादव के साथ रात लगभग 9:00 बजे पहुंच गए। वहां लाठी-डंडे से लैश संतोष सरोज के पक्ष के लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। चौकी इंचार्ज के सिर पर पत्थर लगा गया इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमराही यों को भी हल्की चोट आई सी ओ मंझनपुर योगेंद्र कृष्णा नारायण फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे । एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक पुलिस ने निर्माण करने से रोका तो उन पर हमला कर दिया गया। आरोपी संतोष और उसके बेटे सचिव को हिरासत में ले लिया गया है
रंजीत राज कौशाम्बी