आखिर भूमाफिया कब तक करेंगे जनता को परेशान प्रशासन बना मूकबधिर

0
111

फतेहपुर
प्रशासन चाहे जितना भी सख्त हो परंतु भू माफिया पर नहीं पड़ता फर्क आए दिन जिस प्रकार जिले भर में भू माफियाओं से आम जनता को कहीं न कहीं प्रताड़ित होना पड़ता है परंतु जिले के प्रशासन कान में जूं तक नहीं रेंगती या तो स्पष्ट शब्दों में यह कहें की भू माफियाओं द्वारा दी गई मोटी रकम कहीं ना कहीं प्रशासन के मुंह पर टेप चिपकाने का काम करता है जब सैंया भए कोतवाल तो अब डर काहे का
जिले के हदगांव थाना क्षेत्र के भटपुरवा निवासी सुशील कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि उन्होंने गाटा संख्या 370 जोकि बीआरसी के पास स्थित जमीन में एक प्लाट खरीदा था और भूमाफिया द्वारा मुख्य मार्ग से मेरे प्लाट तक आने जाने का रास्ता बनाया हुआ बताया गया था उस रास्ते पर राजू सोनी सेमरहा निवासी जबरन कब्जा कर लिया कब्जे का विरोध करने पर राजू सोनी का कहना है कि हमने यह जमीन खरीदी है यदि राजू सोनी का मकान बनता है तो मेरे मकान तक जाने का कोई रास्ता नहीं बचेगा वही पीड़ित द्वारा हथगांव थाने में दिया गया शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन थाना पुलिस द्वारा पीड़ित की किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं की जा रही है पीड़ित व्यक्ति न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है और उल्टा भू माफिया सरगना द्वारा पीड़ित को दी जाती है जान से मारने की धमकी !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here