समाजसेवी शाहिद अस्करी द्वारा संचालित इंक़ेलाबी ब्लड डोनर ऐसोसिएशन द्वारा 1993 से लगातार हज़रत इमाम हुसैन व अन्य करबला के शहीदों के नाम पर यादगारे हुसैनी इंटर कालेज मेलगने वाले रक्त दान शिविर मे इस वर्ष लगभग 35 हुसैन के शैदाईयों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।कालेज प्रबन्धक गौहर काज़मी की देख रेख मे दस बजे से चार बजे तक रक्तदान चलता रहा।मान्नीय न्यायाधीश सैय्यद आफताब हुसैन रिज़वी ने शिविर मे मुख्यअतिथि के तौर पर शिरकत करते हुए रक्तदान करने वाले युवाओं का हौसला बढ़ाया।कैप्टन सैय्यद मोहम्मद मेंहदी ने लगातार 125 वीं बार सबसे पहले रक्त दान किया तो उनहे इब्डा द्वारा सम्मानित भी किया गया।सपा महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन ,इब्डा अध्यक्ष शाहीन काज़मी ,इब्डा सचिव शाहिद अस्करी ,मोहम्मद मेंहदी काज़मी ,दलजीत सिंह ,हरजिंदर सिंह ,इन्द्रप्रीत सिंह ,किफायत हुसैन ,परवेज़ अख्तर अंसारी ,अख्तर रिज़वी की उपस्थिति मे समाजसेवा और धार्मिक आयोजन मे बढ़ चढ़ कर शामिल रहने वाले सैय्यद मोहम्मद अस्करी को इब्डा संस्था द्वार शॉल ओढ़ा कर व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।इलाहाबाद नर्सिंग चैरिटेबल ट्रस्ट के अबुबकर उसमानी ,पप्पू यादव ,रोहित ,नवीन प्रजापति ,संतोष शर्मा ,रितिक डाक्टरों व स्टाफ के सहयोग के लिए संस्था के सचिव शाहिद अस्करी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।ब्लड डोनेट करने वालों मे सै०मो०मेंहदी ,हुसैन अस्करी ,मो०वक़ार हैदर ,अजमल अब्बास ,सै०मो०अब्बास रिज़वी ,अरशील रिज़वी ,सोहैब रिज़वी ,आरिज़ अब्बास ,अली अब्बास ,अहमद अब्बास ,मुज़फ्फर अब्बास आदि लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों ने इमाम हुसैन के नाम पर रक्तदान किया।