उद्यान मंत्री जनपद बलरामपुर व श्रावस्ती के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों व गांवों का करेंगे स्थलीय निरीक्षण

0
192



न्यूज़ ऑफ इंडिया ( एजेंसी )

लखनऊ: प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं देवीपाटन मंडल के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह 14 अक्टूबर, 2022 को देवीपाटन मंडल के जनपद बलरामपुर व श्रावस्ती के भ्रमण पर रहेंगे। इस दौरान वह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों एवं गांवों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
श्री सिंह जनपद बलरामपुर व श्रावस्ती के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को आपदा के समय उपलब्ध कराई जा रही सहायता के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे और पीड़ित लोगों को राहत देने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी लेंगे।
उद्यान मंत्री भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार 14 अक्टूबर, 2022 को अपराह्न 01ः00 बजे सर्किट हाउस जनपद बलरामपुर पहुंचेंगे। इसके उपरांत अपराह्न 02ः00 बजे तहसील सदर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र व गांव का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात अपराह्न 03ः00 बजे तहसील उतरौला के बाढ़ प्रभावित गांवों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। अपराह्न 04ः00 बजे तहसील तुलसीपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र व गांवों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
इसके पश्चात सायं 05ः30 बजे जनपद श्रावस्ती पहुंचकर तहसील इकौना के बाढ़ प्रभावित गांव कटरा श्रावस्ती, खरगौरा गनेश, खरगौरा बस्ती, मझउवा सुमाल विधायक राम करन पाण्डेय के साथ स्थलीय निरीक्षण करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here