उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विकास खण्ड लक्ष्मणपुर में 23 परियोजनाओं का किया लोकार्पण/शिलान्यास

0
252
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर पूरे प्रदेश में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक मनाया जायेगा सेवा पखवाड़ा-उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य


फिरोज संवाददाता
प्रतापगढ़। प्रदेश के माननीय उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विकास खण्ड लक्ष्मणपुर में 23 परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास किया। उन्होने परिसर में स्थित शिव मन्दिर में दर्शन पूजन भी किया। कार्यक्रम में विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का अपनी विधानसभा में स्वागत किया। इस अवसर पर 31 किलो पीतल की हनुमान जी की कांस्य प्रतिमा एवं श्रीराम दरबार उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को जनप्रतिनिधियों द्वारा भेंट किया गया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री का जनप्रतिनिधियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। उप मुख्यमंत्री ने सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 17 सितम्बर 2022 से 02 अक्टूबर 2022 तक उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत विभिन्न विभागों द्वारा रक्तदान शिविर, निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर-स्वास्थ्य मेला, मोदी व्यक्तित्व प्रदर्शनी स्वच्छता अभियान, जल ही जीवन-कैच द रेन, वोकल फॉर लोकल, कृत्रिम अंग उपकरण वितरण, पंडित दीनदयाल जयन्ती-मन की बात, पुष्पांजलि एवं विचार प्रस्तुतिकरण, विविधता में एकता, कोविड टीकाकरण टी0बी0 मुक्त राष्ट्र वृक्षारोपण गांधी जयन्ती-खादी की खरीद एवं जागरूकता अभियान के कार्यक्रम आयोजत किये जायेगें। सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत जनता को उपलब्ध करायी जानी वाली कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा। इस अवसर सांसद प्रतापगढ़़ संगम लाल गुप्ता,विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल,एमएलसी उमेश द्विवेदी,ब्लाक प्रमुख लक्ष्मणपुर प्रेमलता सिंह जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया सहित जनप्रतिनिधि एवं अन्य सम्भ्रान्त लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा0 राकेश सिंह द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here