उप शिक्षा निदेशक प्रचार डायट प्रयागराज की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस समारोह संपन्न हुआ

0
297

शिक्षक दिवस के अवसर पर आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज में राजेंद्र प्रताप (उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डायट प्रयागराज) की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ वरिष्ठ प्रवक्ता शिव नारायण सिंह, आलोक तिवारी, श्रीमती रत्ना यादव के दीप प्रज्वलन के पश्चात डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन जी एवम मां सरस्वती की प्रतिमा का माल्यार्पण करने के पश्चात हुआ। कार्यक्रम के आयोजक डी.एल.एड. 2021 बैच के समस्त प्रशिक्षु रहे। समारोह मे प्राचार्य , वरिष्ठ प्रवक्ता को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर तथा समस्त प्रशिशुओ की ओर से समस्त प्रवक्ता, समस्त डीएनएसएस स्टाफ एवं समस्त कार्यालय के स्टाफ को अंगवस्त्र एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया इसके उपरांत उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डायट द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रवक्ताओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवनी का विस्तार से वर्णन प्रशिक्षुओं द्वारा किया गया साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के समापन अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य महोदय के आशीर्वचन के उपरांत हुआ। कार्यक्रम के आयोजक में मुख्य रूप से मो. इमरान, सत्येंद्र चतुर्वेदी, विपिन कुमार कुशवाहा, लकी विश्वकर्मा, सचिन पाल, सूर्य प्रकाश, विपुल, पंकज सिंह, सत्यम, सरोज, तृप्ति, गायत्री, सांची, भावना, दिव्या गुप्ता, आरती पांडेय रहें। समारोह सभी प्रशिक्षुओं के सहयोग से हुआ। समारोह का संचालन प्रगति सिंह और मनु यादव किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here