अमित माथुर) एटा, उत्तर प्रदेश
एटा। यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के लिए शासन की चालान काटने की नई डिजीटल प्रक्रिया आमजनता के लिए सिरदर्द बनी हुई है। यातायात पुलिस कौन-से चौराहे पर आपकी गाड़ी का फोटो खींचकर चालान काट दे आपको पता भी नहीं चलेगा…? जब मोबाइल पर चालान कटने का मैसेज आता है तब वाहन चालकों को मालूम पड़ता है कि उनके वाहन का चालान हो चुका है, खैर छोड़िए जनपद जालौन यातायात पुलिस ने तो ऐसा कारनामा कर दिया कि जनपद एटा में दर्ज चार पहिया वाहन UP82 V4810 का हेलमेट ना लगाने के जुर्म में पूरे 01 हजार रुपए का चालान काट दिया, और जब वाहन स्वामी को मालूम हुआ कि उनके चार पहिया वाहन का हेलमेट ना लगाने के जुर्म में चालान कट चुका है तो वाहन स्वामी परेशान हो गए, वाहन स्वामी का कहना है कि मेरी कार कभी जालौन नहीं गई तो जालौन यातायात पुलिस ने चालन कैसे काट दिया वो भी हेलमेट ना लगाने के जुर्म में, फिलहाल वाहन स्वामी कानूनी कार्यवाही करने की बात कह रहा है।