मोहम्मद फिरोज़ प्रतापगढ
प्रतापगढ़ जनपद के थाना लीलापुर के उ0नि रमेश कुमार यादव मय टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर देखभाल क्षेत्र चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के साहबगंज बाजार 1इण्डिया एटीएम के पास से 03 व्यक्तियों 01.आदित्य शुक्ला पुत्र राकेश शुक्ला 02.रोहित शुक्ला पुत्र सुरेश शुक्ला नि0गण बड़ा का पुरवा विक्रमपुर थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ 03 विपिन पाण्डेय पुत्र संतोष पाण्डेय नि0 खजूरनी थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ को विभिन्न बैंको के 14 अदद एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया इस संबंध में थाना लीलापुर में मु0अ0सं0 83/2022 धारा 411,413,419,420 भादंवि का अभियोग पंजीकृत किया गया
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग सीधे-साधे लोगों को झांसा देकर उनका एटीएम कार्ड डेबिट कार्ड बदल लेते हैं व उनका कोड जानकर फर्जी तरीके से एटीएम से पैसा निकाल लेते हैं। हम ऐसे एटीएम बूथ को देखते हैं जहां गार्ड न हो व पैसा निकालने वालों की भीड़ रहती हो, फिर वहां ऐसे लोगों को निशाना बनाता हूॅ जो देखने में सीधे-साधे या ग्रामीण परिवेश के लगते हैं ऐसे लोगों के बगल में खड़े होकर बहाने से उनका एटीएम कार्ड लेकर अपने पास लिए एटीएम कार्ड से बदलकर उनका पिन जानकर दूसरे एटीएम मशीन से पैसा निकाल लेते हैं। अभियक्त रोहित शुक्ला थाना अन्तू कोहड़ौर से व विपिन पाण्डेय थाना कोतवाली नगर,रानीगज से जेल चुका है। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
01.आदित्य शुक्ला पुत्र राकेश शुक्ला नि0 बड़ा का पुरवा विक्रमपुर थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़
02.रोहित शुक्ला पुत्र सुरेश शुक्ला नि0 बड़ा का पुरवा विक्रमपुर थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़
03. विपिन पाण्डेय पुत्र संतोष पाण्डेय नि0 खजूरनी थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास 01 मु0अ0सं0 561/19 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़। (विपिन पाण्डेय)
02. मु0अ0सं0 563/19 धारा 399,401,411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़। (विपिन पाण्डेय) 03 मु0अ0सं0 27/20 धारा 401,41,411 भादवि थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।( विपिन पाण्डेय)
04.मु0अ0सं0 28/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ (विपिन पाण्डेय )
05 मु0अ0सं0 208/2021 धारा 411 466,467,420,419 भादवि थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़। (रोहित शुक्ला )
06.मु0अ0सं0 82/2022 धारा 411,471,467,420 भादवि थाना कोहडौर जनपद प्रतापगढ़।