कमीशनखोरी में दबी पाकिस्तानी टीम, इंजमाम पर गंभीर आरोप, बाबर – रिजवान भी फंसेंगे?

0
9

भारत की मेजबानी में खेला जा रहा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 अब रोमांचक मुकाबलों के साथ सेमीफाइनल में एंट्री कर रहा है. मगर इन सबके बीच पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल मचा हुआ है. यह वर्ल्ड कप पाकिस्तानी टीम के लिए एक बुरे सपने की तरह साबित होता दिख रहा है.

बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने वर्ल्ड कप में अब तक अपने 7 में से 3 मुकाबले जीत लिए हैं. मगर अब भी टीम पर सेमीफाइनल से बाहर होने की तलवार लटकी हुई है. पाकिस्तान ने शुरुआती दो मुकाबले जीते. मगर तीसरे मैच में भारत से करारी शिकस्त मिली.

पोल खुलने की सारी कहानी यहीं से शुरू होती है. भारत के बाद पाकिस्तान टीम ने लगातार 3 मैच और गंवा दिए. इस तरह लगातार 4 हार के बाद पाकिस्तानी टीम ने बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की. मगर लगातार हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और टीम के फैन्स काफी नाराज नजर आए.

फैन्स ने तो सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर दिया, लेकिन पीसीबी ने पुरानी फाइलें खोलते हुए चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक के खिलाफ जांच बैठा दी. इसके बाद इंजमाम ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया. अब इस पूरे मामले की आंच कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान तक पहुंच सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here