कांवरियों की सेवा पुण्य का कार्य-अवधेश कुमार निषाद

0
456

राष्ट्रीय स्तर की सामाजिक संगठन एंटी क्राइम एंटी करप्शन की हंडिया इकाई के द्वारा हंडिया बाजार स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में कांवरियों का विश्राम स्थल स्थापित किया गया है, प्रांगण स्थल पर ही कांवरियों की सेवा हेतु जल,फल,मरहम ,स्प्रे व दवा आदि की समुचित व्यवस्था रखा गया है जिससे कांवरियों के पीड़ा को दूर कर पुण्य कार्य कर रहे हैं !


आज के जल-फल वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अवधेश कुमार निषाद प्रयागराज ,महिला विंग की जिला अध्यक्ष जूही श्रीवास्तव ,जिला उपाध्यक्ष निशा मिश्रा सहित संगठन के हंडिया प्रमुख रत्नेश जयसवाल ,अरुण कुमार केसरवानी ,नीरज कुमार जयसवाल, मनीष कुमार केसरवानी, सत्यदेव केसरवानी, प्रवीण जायसवाल, सचिन सोनी, दीपू ,हिमांशु, सोनी ,गोपी मोदनवाल ,शिवांशु दुबे ,धर्मेंद्र कनौजिया, सुमित, इमरान ,विजयराज मौर्या, श्याम बाबू केसरवानी सहित भारी संख्या में शिव भक्त उपस्थित रहे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here