ग्राम मोहिउद्दीनपुर में तेज़ी से फल फूल रहा अवैध खनन का बड़ा कारोबार
कौशांबी जनपद के गांव मोहिउद्दीनपुर से यहां पर पिछले कई दिनों से अवैध खनन का कारोबार बड़ी तेजी के साथ फल फूल रहा है सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार इस गांव में आए दिन अज्ञात लोगों द्वारा चोरी चुपके अवैध खनन का काम किया जाता है। हालांकि अवैध खनन को लेकर यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी का सख्त फरमान है कि किसी भी हाल में अवैध खनन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा इसके बावजूद भी कौशांबी जनपद के जिम्मेदार आलाधिकारी अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध ठोस कदम उठाने के बजाय क्या ऐसे लोगों को संरक्षण देने का काम कर रही हो यह भी अपने आप में बड़ा सवाल है।
बता दें कि ग्राम मोहिउद्दीनपुर चंद्रसेन उर्फ लधौर में कुछ अज्ञात लोगों द्वाराअवैध खनन कर रहे हैं। इस गांव के लोगों का मानना है कि अवैध खनन कर रहे लोग अपनी दबंगई के बल पर अवैध खनन किया जाता है इनके विरुद्ध किसी की क्या मजाल की कोई आवाज उठा सके अवैध खनन करने वाले लोग गांव पर भी दबंगई दिखाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं जिसके चलते ऐसे अवैध खनन करने वाले लोग गांव मैं पूरी तरह से हावी है देखना है कि ऐसे लोगों को के विरुद्ध जिले के आलाधिकारी कब लेते हैं बड़ा एक्शन यह तो समय ही बताएगा।