कौशांबी में अधजली महिला का शव मिलने से सनसनी का माहौल

0
114

कौशांबी नवसृजित थाना संदीपन घाट क्षेत्र में गंगा कछार मे ग्रामीणों ने बोरी के अंदर अंधजलि महिला का शव देखा जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करके परीक्षण के लिए भेजा गया हैं। पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि बोरी में मिले महिला के शव का पंचनामा भरकर परीक्षण के लिए भेजा गया है। मौके पर फॉरेंसिक टीम और जांच कर्मचारी मौजूद है। घटना के कारणों की जांच पड़ताल की जा रही है। घटना का जल्द ही अनावरण कर दिया जाएगा। कौशाम्बी जनपद में संदीपन घाट थाना क्षेत्र के बदनपुर घाट किनारे बोरी के झाल में भारा एक महिला की जला हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया, बदनपुर घाट के ग्रामीण सुबह जब घाट की ओर गए तो झाड़ियों में एक बोरी का झाल पड़ा हुआ दिखाई दिया, नजदीक से जाकर देखा तो उसमें किसी का शव भरा हुआ प्रतीत हो रहा था जिसके बाद मामले की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दिया गया ।मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरी का झाल खुलवाया तो उसमें से एक महिला का जला हुआ शव बरामद हुआ जिसे कब्जे में लेकर पुलिस ने पीएम के लिए भेजवा दिया, यह खबर देखते ही देखते जंगल में आग की तरह फ़ैल गई, घटना की सूचना पर एडिशनल एसपी समर बहादुर सिंह, सीओ चायल श्यामाकांत अपनी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और फॉरेंसिक टीम बुलाकर मामले की जांच पड़ताल में लग गए ।जिसके बाद एडिशनल एसपी समर बहादुर सिंह ने बताया कि बदनपुर घाट किनारे बोरी के झाल में भरा एक महिला का जला हुआ शव बरामद हुआ है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है मामले की जांच पड़ताल फॉरेंसिक टीम और पुलिस द्वारा की जा रही है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा ।कौशाम्बी

बोरी में मिली महिला की जली हुई लाश , लाश मिलने की सूचना से इलाके में फैली सनसनी ।सूचना पाकर उच्चाधिकारियों के साथ पहुंची फॉरेंसिक टीम ,फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से किया निरीक्षण । एएसपी समर बहादुर ने घटना के जल्द खुलासे के दिए निर्देश । थाना संदीपन घाट क्षेत्र का मामला ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here