कौशाम्बी में लैंड लेवरल लगा ट्रैक्टर पलटा ड्राइवर की दबकर दर्दनाक मौत

0
133

अमन कुमार कौशाम्बी

अझुवा कौशाम्बी : सैनी कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नं 7 टाण्डा रोड में एक ट्रैक्टर ड्राइवर लैंड लेवरल लगा ट्रैक्टर से उबड़ खाबड़ मिट्टी बराबर करते समय अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे मौके पर ही अधेड़ ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गयी।_

घटनाक्रम के मुताबिक वार्ड नं 1 भौतर निवासी रामशरण पाल उम्र तकरीबन 45 वर्ष पुत्र राम मनोहर पाल लैंड लेवरल यंत्र लगे ट्रैक्टर से वार्ड नं 7 टाण्डा रोड में बीएससी मास्टर साहब के घर के बगल में ऊबड़ ख़बड़ मिट्टी बराबर कर रहे थे अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसके नीचे दब गया शोर सुनकर जब तक आसपास के नगर वासी पहुंचते तब तक अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गयी थी मोहल्लेवासियों ने किसी तरह बाहर निकाला और परिजनों एवम स्थानीय पुलिस चौकी में सूचना दी है परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे मृतक ड्राइवर के 2पुत्र और 2 पुत्रियां बतायी जा रही हैं दोनों पुत्र महाराष्ट्र के शहर मुंबई में रहते हैं मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मचा है वहीं अझुवा चौकी पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है परिजनों ने बताया ट्रैक्टर का मालिक खुद मृतक ही था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here