न्यूज़ ऑफ इंडिया ( एजेंसी )
गोरखपुर: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव विगत कई दिनों से नोएडा के मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट है, जिनके स्वास्थ्य लाभ को लेकर नव रात्रि में हवन कर मां जगत जननी से उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई । हवन पूजन कार्यक्रम मे पूर्व प्रदेश सचिव समाजवादी छात्र सभा शिव शंकर गोंड के नेतृत्व में इंद्र नगर ढाले के प्रसिद्ध काली मंदिर के पास हवन का आयोजन किया गया जिसमें अमित चौहान भावी पार्षद प्रत्याशी,छात्रनेता दीपक कुमार छात्र नेता प्रशांत कुमार अंकित कुमार गोंड,आशीष पासवान, हरिकेश यादव,लड्डू पाण्डेय हिमांशु सिंह,ऋषि शर्मा छोटू चौहान,उदय यादव,अंकित चौधरी आदि लोग उपस्थिति रहें