मोहम्मद फिरोज़ प्रतापगढ
जनपद प्रतापगढ़ के थाना कोतवाली नगर के उ0नि0 मिथिलेश चौरसिया मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र कोतवाली नगर के राजापाल टंकी चौराहा के पास से एक व्यक्ति नन्दलाल यादव को चोरी की एक सुपर स्प्लेण्डर मोटर साइकिल (जिस पर गलत नम्बर अंकित है) का प्रयोग करते हुए गिरफ्तार किया गया व गिरफ्तार अभियुक्त नन्दलाल यादव से पूछताछ के क्रम में उक्त मोटर साइकिल चोरी करने वाले एक अभियुक्त मो0 आशिफ को जामा मस्जिद के पास स्थित चाय की दुकान से गिरफ्तार किया गया। उक्त मोटर साइकिल की चोरी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 983/2022 धारा 379 भादंवि का अभियोग पंजीकृत है, बरामदगी के उपरान्त उक्त अभियोग में धारा 170, 411,420, 465 468 भादवि की बढ़ोतरी की गई है।
पूछताछ का विवरण
गिरफ्तार अभियुक्त मो0 आशिफ द्वारा पूछताछ में बताया गया कि बरामद मोटर साइकिल मेरे द्वारा जामा मस्जिद चौराहा के पास चोरी की गई थी व उसमें गलत नम्बर प्लेट लगाकर मैंने मोटर साइकिल नन्दलाल यादव को 8000/- रूपये में बेच दी थी।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
01. नन्दलाल यादव पुत्र जोगेन्द्र सिंह यादव निवासी पूरे अन्ती केशवराय थाना अंतू, जनपद प्रतापगढ़ ।
02. मो0 आशिफ पुत्र मो0 इस्माइल निवासी सिप्टैन रोड जामा मस्जिद थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगी-का विवरण
चोरी की एक सुपर स्प्लेण्डर मोटर साइकिल (जिस पर गलत नम्बर अंकित)।
पुलिस टीम
उ0नि0 श्री मिथिलेश चौरसिया मय हमराह थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़।