मोहम्मद फिरोज़ प्रतापगढ
प्रतापगढ़ जनपद के थाना जेठवारा के उ0नि0 राकेश सिंह मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के जदवापुर मोेड़ बकुलाही नदी पुलिया के पास से 02 व्यक्ति 01.प्रदीप पटेल पुत्र रामसजीवन 02. बृजेश पटेल पुत्र रामलखन नि0गण चमरुपुर शुक्लान थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ को चोरी की 02 मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया तथा एक व्यक्ति भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाकर भाग निकला। अभियुक्त की निशानदेही पर बाबूपुर गांव के पास से चोरी की 04 मोटर साइकिल बरामद किया गया। उक्त बरामदगी/गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना जेठवारा में मु0अ0सं0 267/22 धारा 379, 411, 414 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम तीनो लोग दोस्त हैं जो आपस में मिलकर मोटर साइकिलों की चोरी करके उनको बेचकर जो पैसा मिलता है उससे नशा-पत्ती का शौक पूरा करते हैं। यह मोटर साइकिल जो हम लोगों से बरामद हुई है यह हम लोगों ने कटरा गुलाब सिंह बाजार से दि0 29.07.2022 को चुरायी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 256/22 धारा 379 भादवि पंजीकृत है तथा दूसरी मोटर साइकिल मेरे दोस्त बृजेश सरोज पुत्र रामलखन नि0 लिलौली थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ की है जो हम लोगो ने मिलकर मोहनगंज बाजार से चोरी की थी।