जर्जर भवन का दीवाल गिरने से एक की मौत दो घायल

0
154

चन्दौली। कोतवाली क्षेत्र के दिघवट गांव में राजकीय बालिका विद्यालय के प्रयोगशाला की जर्जर दीवार गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा,जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए जीने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकीय बालिका विद्यालय के बगल में ही कुछ वर्ष पूर्व डीआईओएस विभाग द्वारा ठेकेदार के माध्यम से विद्यालय के लिए प्रयोगशाला का निर्माण कराया गया था।जिसकी स्थिति जर्जर देखते हुए उस वक्त के मौजूदा प्रिंसिपल ने निर्माणाधीन प्रयोगशाला भवन को विद्यालय के अधीन लेने से इनकार कर दिया था। जो भवन आज भी कागजी कार्यवाही के अनुसार विद्यालय के अधीन नहीं है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की गांव के ही तीन युवक प्रयोगशाला के जर्जर भवन में कुछ कार्य कर रहे थे उसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ।जिसमें नीरज राय उर्फ भोला 19 वर्ष की मौत हो गई,दिनेश राय 32 वर्ष और सत्येंद्र राय 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया।हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों की सूचना पर सदर कोतवाल,एसडीएम सकलडीहा,सीओ सदर और एडिशनल एसपी भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए।
हादसे के बाद मृतक के शव को वहीं पर रखकर सपा जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर और सपा विधायक प्रभु नारायण यादव ने मृतक के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि जब तक जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा यह आश्वस्त नहीं कर दिया जाता की परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा तब तक शव को हम लोग यहां से नहीं जाने देंगे।उनके मुआवजे की मांग को देखते हुए मौजूद अधिकारियों ने इसकी सूचना जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को दी
सूचना के उपरांत मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ईशा दुहन और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने सपा जिला अध्यक्ष और विधायक को आश्वस्त करते हुए कहा कि मृतक के परिजनों को पांच लाख का मुआवजा दिया जाएगा और जर्जर भवन से संबंधित दस्तावेजों की जानकारी हासिल करने के उपरांत संबंधित के ऊपर मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।और साथ ही यह भी कहा की आगे कोई ऐसी अप्रिय घटना घटित ना हो इसके लिए प्रयोगशाला के बाकी जर्जर भवन को जल्द ही गिरा दिया जाएगा। जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय स्थित पोस्टमार्टम हाउस ले जाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here