लखनऊ: प्रभारी मंत्री लखनऊ मंडल/उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने जनपद लखनऊ के विकास नगर क्षेत्र में मामा चौराहे से गुलाचीन मंदिर के मध्य सड़क धंसने की खबर का त्वरित संज्ञान लेते हुए मंडलायुक्त लखनऊ को पत्र लिखकर जल निगम के संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों/फर्म का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।
प्रकरण के संबंध में अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग, लखनऊ द्वारा बताया गया कि यह मार्ग लोक निर्माण विभाग के स्वामित्व का मार्ग है जो विकास नगर में मामा चौराहे से गुलाचीन मंदिर को जाता है। इस रोड के मध्य में जल निगम की सीवर लाइन की ट्रंक लाइन गुजर रही है ट्रंक लाइन के पाइप टूटने या जॉइंट के खुल जाने के कारण सड़क के नीचे की मिट्टी वाश हो गई है। कार्यस्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेडिंग का कार्य करा दिया गया है। सीवर लाइन मरम्मत हेतु जल निगम द्वारा स्वेज इंडिया कंपनी नामित है स्वेज इंडिया कंपनी के कर्मचारियों द्वारा सीवर लाइन मरम्मत की कार्यवाही की जा रही है। सीवर लाइन मरम्मत होने के उपरांत लोक निर्माण विभाग द्वारा छतिग्रस्त मार्ग के मरम्मत का कार्य तत्काल करा दिया जाएगा
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)