Home उत्तर प्रदेश जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जनपद में भ्रमणशील रहकर कानून व्यवस्था व...

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जनपद में भ्रमणशील रहकर कानून व्यवस्था व गंगा जमुनी तहजीब की परंम्परा को कायम रखने की अपील

0
492

मोहम्मद फिरोज संवाददाता


प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा० नितिन बंसल एवं पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने जनपद में अमन चैन,सुरक्षा व्यवस्था,कानून व्यवस्था का जायजा लेने के दृष्टिगत प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन प्रतापगढ़ सिटी,कटरा चौराहा,सुखपालनगर चिलबिला ,भूपियामऊ सहित अन्य संवेदनशील स्थानों पर भ्रमणशील रहकर सुरक्षाबलों एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे।भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से जनपद में शांति व्यवस्था, सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाये रखने एवं गंगा-जमुनी तहजीब की परम्परा को कायम रखने की अपील भी की। उन्होने कहा कि किसी भी ऐसे व्यक्ति जो शहर का अमन चैन खराब करना चाहता है उसके बहकावे में न आये तथा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले संदेशों से दूर रहे। जनपद में एक अमन चैन की मिसाल कायम करते हुये आपसी भाईचारा बनाये रखें। उन्होने कहा कि जनपद में धारा-144 लागू है किसी अराजक तत्वों द्वारा किसी भी प्रकार की अफवाह या धारा-144 का उल्लंघन करते हुये पाया जायेगा को सम्बन्धित को खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here