जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता सप्ताह अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला सूचना अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को किया सम्मानित

0
285

मोहम्मद फिरोज संवाददाता


प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने हर घर तिरंगा एवं स्वतंत्रता सप्ताह के अन्तर्गत तुलसीसदन में कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार एवं जिला पचांयत राज अधिकारी रवि शंकर द्विवेदी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होने जनपद में हर घर तिरंगा एवं स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान पूरे जनपद में कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं क्रियान्वयन में सहयोग देने वाले व बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों समाजसेवियों,मीडिया बन्धुओं तथा जनप्रतिनिधियों को बधाई दी, जिनके सक्रिय सहयोग एवं प्रयास से जनपद में आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हर घर तिरंगा एवं स्वतंत्रता सप्ताह का सफल आयोजन किया गया। उन्होने जनपदवासियों से अनुरोध करते हुये कहा है कि तिरंगा को फहराने एवं उतारते समय भारतीय झण्डा संहिता के नियमों का अवश्य अनुपालन किया जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here