पड़री-(मिर्जापुर) पड़री क्षेत्रांतर्गत ग्राम भरपुरा निवासी नजीर पुत्र रशीद के झोपड़ी मे करीब 1:30 आग लग गई आग लगने से कई जानवरो की गई जान तो कई जानवर हुए घायल, आग लगने के कारण से मड़ई में बाधे गये 28 बकरी/बकरा व 5 पड़िया/पड़वा जलकर मर गये तथा 25 बकरी/बकरा व 04 भैंस घायल है । आग बुझाने के प्रयास में नजीर उपरोक्त भी मामूली रूप से घायल हो गये । नजीर का कहना है कि कुछ उसके विरोधीओ ने जान बूझ कर उनके झोपड़ी में आग लगाये जब तक उन्हें पता चला तब तक आग काफी फैल चुकी थी। वही सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया और वही सुचना मिलने पर पुलिस के उच्चाधिकारी द्वारा मौके पर पहुँच कर घटना निरीक्षण किया गया तथा थाना पड़री पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।