ट्रैक्टर से निकली चिंगारी से धान के ढेर लगी आग,फसल व ट्रैक्टर थ्रेसर जलकर हुआ राख

0
155

ग्रामीण अंचल में इन दिनों किसानों के द्वारा धान की मड़ाई का कार्य कराया जा रहा है। वही धान की मड़ाई कराते समय ट्रैक्टर के साइलेंसर से निकली एक चिंगारी के कारण जहां खेत में एकत्र किए गए धान के ढेर में आग लगने से कटी हुई धान की पूरी फसल ही जलकर राख हो गई। घटना बारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चामू ग्रामसभा की है जहां के रहने वाले अंकित पटेल पुत्र मृत्युंजय पटेल जहां अपने ही ट्रैक्टर व धान के थ्रेसर से अपने ही धान की मड़ाई का कार्य कर रहे थे। वही मड़ाई के दौरान ट्रैक्टर के साइलेंसर से निकली चिंगारी से धान की फसल के रखे ढेर में आग लग गई। जिसके बाद वहां मौजूद मजदूरों के द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन धान के सूखे पुआल व धान की फसल में आग लगने से आग विकराल रूप धारण कर ली जिसको देखते हुए मजदूरों के द्वारा तत्काल ही आग लगने की सूचना बारा पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। आग लगाने की सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की मदद से किसी तरह से आग को तो बुझाया गया लेकिन तब तक किसान का थ्रेसर व ट्रैक्टर के साथ-साथ धान की तैयार फसल भी जलकर राख हो गई। वही पीड़ित किसान अंकित पटेल ने धान की फसल में आग लगने की सूचना हल्का लेखपाल उप जिलाधिकारी बारा को भी दिया गया। वहीं मौके पर मौजूद अंकित पटेल के द्वारा बताया गया कि लगभग दस बीघे धान की फसल जहां मड़ाई के लिए एकत्र की गई थी। वही ट्रैक्टर के साइलेंसर से निकली एक चिंगारी देखते ही देखते आग का गोला बन गई। किसी तरह से मजदूरों की मदद से ट्रैक्टर व प्रेशर को अलग करके ट्रैक्टर को हटाने का प्रयास किया गया लेकिन वह भी आग की चपेट में आ गया।

रोहित शर्मा, प्रयागराज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here