ठंड में अलाव ही बना लोगों का सहारा, सिविल डिफेंस अलाव जला कर लोगों को दे रही है राहत

0
127

प्रयागराज में कड़ाके की ठंड से जरूरतमंदों को ठंड से बचाव के लिए सिविल डिफेंस चौक डिविजन ने अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं। सिविल डिफेंस की ओर से सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाए गए, जिससे जरूरतमंदों ई-रिक्शा चालक एवं राहगीरों को ठंड से कुछ राहत मिल सके। यह अलाव नगर के विभिन्न चौराहों, बाजारों के मुख्य स्थानों पर बस अड्डा एवं जहां भीड़ अधिक रहती है उन स्थानों पर जलवाए गए हैं। सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन अनिल गुप्ता ने बताया कि ठंड से बचाव के लिए 5 स्थानों पर अलाव जलवाए गए हैं।

सिविल डिफेंस चौक डिविजन लगातार अलाव जला कर आमजन मानस को राहत देने का कार्य चीफ वार्डन सिविल डिफेंस प्रयागराज अनिल गुप्ता के दिशानिर्देश पर कर रहा है,
मंगलवार रात 8 बजे डिप्टी कंट्रोलर सिविल डिफेंस नरेंद्र शर्मा एडिशनल डिप्टी कंट्रोलर राकेश कुमार तिवारी के साथ डिविजनल वार्डन रिजर्व प्रयागराज नगर रौनक गुप्ता, डिविजनल वार्डन चौक डिविजन के सुधीर सक्सेना, डिप्टी डिविजनल वार्डन मनी मेहरा के साथ स्टाफ ऑफिसर धर्मेंद्र निषाद, आई0सी0ओ0 मो0 याकूब ने निरीक्षण कर पांच जगहो पर अलाव जलाकर एवम कंबल वितरण कर इस कड़के की बर्फीली ठंड में राहत देने का कार्य किया


पोस्ट नंबर 8 और 9 के डिप्टी पोस्ट वार्डन प्रवीण अग्रवाल, आशीष टंडन, सेक्टर वार्डन राकेश मेहरोत्रा, विमल साहू, मो0 इमरान,उबैद उल्लाह अंसारी पांचों सुरक्षित जगह चिन्हित कर जिससे की ज्यादा से ज्यादा राहगीरों को राहत मिल सके वहां अलाव जलाए गए


पोस्ट 2 के पोस्ट वार्डन मो0 मुख्तार ,डिप्टी पोस्ट वार्डन रहमान अशरफ, मो0 अंबार, मो0 जावेद, मो0 सरताज, मो0 मजहर डिप्टी कंट्रोलर के साथ निरीक्षण कर “छुन्न गुरु” की प्रतिमा को नमस्कार कर उनके संघर्षमय जीवन आम-जन-जन के प्रति याद करते हुए इन नेक व भलाई वाले कार्य के लिए, चौक डिविजन के सभी वार्डनो को बधाई एवम शुभकामनाएं दी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here