डा०अभिषेक कनौजिया बने मदर टेरेसा फाउंडेशन डाक्टर विंग के महानगर चेयरमैन

0
347

गत दिवस प्रयागराज आए मदर टेरेसा फाउंडेशन के संयोजक अरशद खान ने महानगर चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद अस्करी की संस्तुति पर डॉ०अभिषेक कनौजिया को मदर टेरेसा फाउंडेशन मे डाक्टर विंग का महानगर चेयरमैन मनोनीत किया।मदर टेरेसा फाउंडेशन के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ मो०नासिर खान की हस्ताक्षर से मनोनयन पत्र एक सादे समारोह मे डॉ अभिषेक कनौजिया को सौंपा गया।फूल माला पहना कर स्वागत करने के साथ एक माह मे डाक्टर विंग की 21 सदस्यों की कमेटी बना कर प्रदेश व राष्ट्रीय नेत्रित्व को प्रेक्षित करने की बात संयोजक अरशद खान ने कही।बधाई देने वालों मे प्रदेश सचिव महबूब उसमानी ,महानगर चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,अधिवक्ता विंग महानगर चेयरमैन अधिवक्ता राकेश यादव ,नगर महासचिव ग़ुफरान खान , नगर सचिव मो०समद खान ,महिला विंग प्रदेश सचिव इन्दू यादव ,निर्मला यादव ,रंजीत आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here