मोहम्मद फिरोज़ प्रतापगढ
जनपद प्रतापगढ़ में डेंगू मच्छर की रोकथाम हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी रवि शंकर द्विवेदी के निर्देशानुसार विकासखंड मान्धाता के खण्ड विकास अधिकारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने संपूर्ण विकासखंड मांधाता ग्राम पंचायतों में डेंगू मच्छर के खतरे को देखते हुए कमर कस ली है एवं प्रतिदिन ग्राम पंचायतों की नालियों की साफ सफाई करने के साथ दवे का छिड़काव कराने का काम करा रहे है हालांकि सहायक विकास अधिकारी पंचायत विजय कुमार शुक्ला ने भी कमर कसते हुए इस समय नालियों की सफाई एवं डेंगू मच्छर की रोकथाम हेतु प्रत्येक गांव का भ्रमण कर दवे का छिड़काव करा कर सराहनीय कार्य को अंजाम दे रहे है बताते चलें कि देशभर में डेंगू से घातक मच्छरों की रोकथाम के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार विकासखंड मांधाता क्षेत्र के अंतर्गत न्याय पंचायत जमुआ,कुल्हीपुर
सुमेरपुर में सफाई कर्मियों ने नाली की सफाई का कार्य करते हुए डेंगू की रोकथाम हेतु दवा का छिड़काव किया गया एवं ग्रामीणों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक किया गया