प्रयागराज, करछना :- प्रयागराज यमुनानगर के करछना थाना क्षेत्र अंतर्गत रोकड़ी चौराहे पर करछना की तरफ से कोहड़ार घाट की तरफ जा रही ट्रक जैसे ही रोकड़ी चौराहे पर पहुंची अनियंत्रित होकर चाट फुलकी के ठेले को रौदते हुए सड़क के ही किनारे स्थित बल्ली पटरी की दुकान को क्षतिग्रस्त करते हुए अंदर जा घुसी। इस घटना में ठेले का मालिक व बल्ली पटरी का दुकानदार घायल हो गया । मौके पर मौजूद लोगों द्वारा आनन-फानन में घटना की सूचना 112 नंबर पुलिस व करछना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों घायल युवको को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। घायलों में राहुल प्रजापति चाट फुलकी का मालिक व लोहरिहा बल्ली पटरी के मालिक बताया जा रहा हैं। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि ट्रक चालक शराब के नशे में धूत था जिससे यह घटना घटी। घटना की जानकारी होते ही मौके पर करछना थाने की पुलिस पहुंच ट्रक चालक से पूछताछ कर मालिक से बात कर ड्राइवर को छोड़ दिया गया। हादसे में दो लोगों के घायल होने व हजारों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।
रोहित शर्मा प्रयागराज