थानाध्यक्ष पुरामुफ्ती उपेन्द्र प्रताप सिंह ने किया अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़

0
259
- अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने वाले 02  अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

- अभियुक्त रत्नेश उर्फ नकलेश पूर्व से अपराधिक गतिविधियो में लिप्त रहा है

- एसएसपी, एसपी सिटी व सीओ सिविल लाइंस के निर्देशन में थानाध्यक्ष पुरामुफ्ती को मिली बड़ी सफलता

- मुठभेड़ में 07 अदद तमन्चा 315 बोर ,02 अदद तमन्चा 12 बोर ,03 जिन्दा कारतूस ,02 खोखा कारतूस ,शस्त्र बनाने के उपकरण एंव 01 मोटर साइकिल बरामद

थानाध्यक्ष पुरामुफ्ती उपेन्द्र प्रताप सिंह ने मयफोर्स पुलिस टीम के साथ अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।* अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने वाले 02 अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए हैं।सफलता दर सफलता थानाध्यक्ष पुरामुफ्ती के झोली में आ रही है।
थानाध्यक्ष पुरामुफ्ती अपराधियों के लिए काल बनकर बरस रहे हैं।


गौरतलब हो कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद प्रयागराज द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक सिटी संतोष मीणा,के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के पर्यवेक्षण में, उपेन्द्र प्रताप सिंह थानाध्यक्ष पूरामुफ्ती ने अवैध शस्त्र फैक्टरी का भांडा फोड़ किया है।

थानाध्यक्ष को मुखबिर के हवाले सूचना मिली कि सफदरगंज ईट भट्टा के पास अवैध शस्त्र फैक्ट्री चल रही है।
सूचना पर विश्वास करते हुए थानाध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप ने आनन फानन में अपने हमराह पुलिस बल के साथ 18 सितंबर की रात्रि में सफदरगंज ईट भट्टा के पास अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने वाले 02 अभियुक्तो की गिरफ्तारी की कार्यवाही की गयी। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तो द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी । पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में जबाबी फायरिंग की गयी । जिसमें 01 अभियुक्त रत्नेश कुमार उर्फ नकलेश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया और उसके कब्जे से 01 अदद तमन्चा 315 बोर मय 01 अदद खोखा कारतूस व 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये । उसका साथी गोलू मौके पर गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से 01 तमन्चा 315 बोर एवं 01 खोखा कारतूस बरामद हुआ । इसके अतिरिक्त मौके पर शस्त्र फैक्ट्री चलाने हेतु प्रयोग में लाये जाने वाले उपकरण, शस्त्रो के निर्माण हेतु उपयोग में लाये जाने वाले नाल,बट,बाडी ,स्प्रिंग/अर्ध निर्मित तमन्चे एवं 05 अदद तमन्चा 315 बोर ,02 अदद तमन्चा 12 बोर एवं 01 मोटर साइकिल जिसका उपयोग अपराधिक कृत्यो में करते थे बरामद किये गये ।

अभियुक्त रत्नेश को उपचार हेतु जिला अस्पताल मौके से भेजा गया तथा बरामदगी के आधार पर फर्द तैयार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गौरतलब हो कि अभियुक्त रत्नेश उर्फ नकलेश पूर्व से अपराधिक गतिविधियो में लिप्त रहा है । जिसके विरूद्ध थाना धूमनगंज,करैली ,खुल्बाद पर अपराधिक मामले दर्ज है । वर्तमान में अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाकर तैयार किये गये ।शस्त्रो की बिक्री करता है ।इसमें सहायत हेतु गोलू नामक व्यक्ति को अपने साथ में रखे है । निर्मित शस्त्रो को ग्रामीण क्षेत्र में नयी उम्र के लड़को को बिक्री कर आर्थिक लाभ कमाता है।

अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में
थानाध्यक्ष पूरामुफ्ती उपेन्द्र प्रताप सिंह,उ0नि0 समी आलम,का0 ब्रजेश यादव,कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह,कांस्टेबल आलोक कुमार
कांस्टेबल अंकित यादव ,कांस्टेबल चालक मायापति सिंह थाना पूरामुफ्ती रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here