दिल्ली राज्य गोल्डन अंडर-11 प्रतियोगिता में नॉर्दन फुटबॉल अकादमी ने अल्टीमेट बॉयज को 28-0 से रौंदा

0
420

दिल्ली फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित दिल्ली स्टेट गोल्डन बेबी लीग में आज (09 दिसंबर) को नॉर्दन फुटबॉल अकादमी अंडर-11 की टीम ने अल्टीमेट बॉयज फुटबॉल अकादमी नई दिल्ली को 28-0 के विशाल अंतर से हराकर पूर्ण अंक अर्जित किया I


टीम मैनेजर इंद्रनील घोष के अनुसार मध्यानतर तक विजेता टीम 11 – 0 से आगे रही I विजेता टीम की ओर से आदित्य उपाध्याय एवं आशुतोष द्विवेदी ने हैट्रिक पूरी करते हुए नौ-नौ गोल, कुमार अंश ने भी हैट्रिक करते हुए आठ गोल, उत्कर्ष एवं अथवा ने एक एक गोल किया |


नॉर्दन फुटबॉल अकादमी ने अभी तक सात मैच खेलकर छै मैच जीते है जबकि एक मैच ड्रा पे समाप्त हुआ है लीग अंक तालिका में नॉर्दन अभी दूसरे स्थान पर चल रही है I


विजेता नॉर्दन अकादमी के अंडर -11 खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है :-
देवांश वर्मा, अथर्व सिंह, वीर पाल, आशुतोष द्विवेदी, आदित्य उपाध्याय, दिव्यांश सिंह, संवयक यादव, उत्कर्ष गुप्ता, रूद्र प्रताप, अथर्व सिंह, कुमार अंश, अयान, सहायक प्रशिक्षक -आज़ाद पांडेय , मुख्य प्रशिक्षक – सुनील निगम टीम मैनेजर – इंद्रनील घोष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here