दिल्ली राज्य गोल्डन बेबी लीग अंडर-11 प्रतियोगिता में नॉर्दन फुटबॉल अकादमी ने टीम आवर्तनम को 12-0 से हराया

0
127

दिल्ली फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित दिल्ली स्टेट गोल्डन बेबी लीग में आज (11 दिसंबर) को नॉर्दन फुटबॉल अकादमी अंडर-11 की टीम ने टीम आवर्तनम नई दिल्ली को 12-0 से हराकर पूर्ण अंक अर्जित किया


मुख्य प्रशिक्षक इंद्रनील घोष के अनुसार मध्यानतर तक विजेता टीम 5 – 0 से आगे रही I मैच का प्रथम गोल 8वे मिनट पर रूद्र ने अंश के पास पे मारा जबकि दूसरा गोल आदित्य के क्रॉस पे अथर्व ने मारा I तीसरा गोल रूद्र ने एकल प्रयास से विपक्षी टीम के दो खिलाड़ियों को छकाते हुए मारा


विजेता टीम की ओर से उत्कर्ष गुप्ता (चार गोल), रूद्र प्रताप (चार गोल), अथर्व सिंह (तीन गोल ) ने हैट्रिक पूरी किया जबकि आशुतोष द्विवेदी ने एक गोल किया


नॉर्दन फुटबॉल अकादमी ने अभी तक आठ मैच खेलकर 22 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है जिसमे सात मैच जीते है जबकि एक मैच ड्रा पे समाप्त हुआ है


विजेता नॉर्दन अकादमी के अंडर -11 खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है

देवांश वर्मा, अथर्व सिंह, वीर पाल, आशुतोष द्विवेदी, आदित्य उपाध्याय, दिव्यांश सिंह, संवयक यादव, उत्कर्ष गुप्ता, रूद्र प्रताप, अथर्व सिंह, कुमार अंश, अनुभव मिश्रा


सहायक प्रशिक्षक – सुनील निगम, मुख्य प्रशिक्षक – इंद्रनील घोष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here