लखनऊ।उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों का लंबे समय के बाद भी बकाया भुगतान नही हुआ है।जिससे किसानों का दिवाली का त्योहार भी फीका रहने की उम्मीद है।किसानों के दर्द को समझकर पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने गन्ना आयुक्त संजय भूसरेड्डी को पत्र लिखा है।
वरुण गांधी ने गन्ना किसानों का भुगतान कराने की कही बात
वरुण गांधी ने अपने लोकसभा क्षेत्र की बजाज शुगर मिल के साथ ही अन्य शुगर मिल से किसानों का बकाया गन्ना भुगतान कराने की बात कही है। वरुण गांधी का कहना है कि बजाज शुगर मिल बरखेड़ा, बीसलपुर, बिलसंडा आदि में गन्ना सेंटर के माध्यम से गन्ना खरीदती है।इसके बाद फैक्ट्री गन्ना किसानों का भुगतान करती है, लेकिन इस बार बकाया गन्ना भुगतान नहीं किया है,जबकि 15 से 20 दिन में गन्ना भुगतान का नियम है।किसानों को लंबे समय बाद भी शुगर मिल के भुगतान न करने से उनके घरों में काफी दिक्कत है।किसान आर्थिक दिक्कतों से जूझ रहे हैं।
आपको बता दें कि भाजपा सांसद वरुण गांधी अपनी ही सरकार पर लंबे समय से हमलावर हैं।वरुण गांधी की नाराजगी से लोग अगला चुनाव भाजपा से न लड़ने की बात कह रहे हैं और इसके साथ ही भाजपा भी प्रत्याशी की तलाश में जुटी है।