दीपावली उल्लास का त्योहार है साथ ही लक्ष्मी जी के आगमन के लिए घरों की साफ सफाई भी जोरों पर है ऐसे में अपने घर को पेंट करने के लिए लोग तरह तरह के पेंट और वॉलपेपर का स्तेमाल कर रहे हैं। तो वही लक्ष्मी आगमन के उल्लास को लेकर लोग पर्व पर घर को खुशियों से सजाते हैं। त्योहार से कुछ दिन पहले ही घरों और प्रतिष्ठानों पर साफ-सफाई और रंग-रोगन का काम भी शुरू हो जाता है।
दीपावली का त्योहार नजदीक आने में अब गिनती के कुछ है दिन बचे है।वही शहर में रंग-पेंट की दुकानों पर भी रौनक दिखाई देने लगी है ।कोरोना काल का असर समाप्त होने के बाद पेन्ट के कार्य में लोगों को रोजगार भी पहले से ज्यादा मिलने लग गया है। कामगारों का कहना है कि दो साल मंदी में बीते अब अच्छा काम मिला है। पेन्टर्स की डिमांड बढ़ी है। वहीं व्यापारियों को भी अच्छे व्यापार की उम्मीद है। इस बार घरों व प्रतिष्ठानों के कलर के साथ साथ वॉलपेपर की भी मांग बड़ी है।वही ग्राहक कैटलॉग में से कलर व शेड पसंद करके कलर बनवा रहे हैं तो वहीं ऑइल पेन्ट की भी अच्छी डिमांड है।वही ग्राहको का कहना है की कोरोना का असर कम होने के बाद अब बाजार अच्छा है। साथ ही ये भी कहते है की पिछले साल की अपेक्षा दामों में जरूर इज़ाफा होने के साथ साथ कुछ ट्रेन्ड बदला है।