नवविवाहित महिला की गला रेत कर हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
202

मोहम्मद रिज़वान प्रयागराज




प्रयागराज मेजा थाना क्षेत्र उरुवा के सिंहपुर तिकोना गांव की घटना जहां पर बीती रात घर के अंदर सो रही नवविवाहिता महिला की गला रेत कर हत्या हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी जैसे ही गांव में लोगों को मिली तो आसपास के लोग एकत्रित होने लगे वही मेजा पुलिस को घटना से संबंधित जानकारी दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी से लेकर फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे द्वारा निरीक्षण कर मेजा पुलिस व घटना से संबंधित जांच पड़ताल कर रहे अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को मृत महिला की सास व देवर ने बताया कि घर में सेंध मारकर डकैती की गई है घर से काफी सामान गायब है पुलिस ने इनकी बातों को गंभीरता से लेते मेजा पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जांच की तो मृत महिला की सास व देवर द्वारा पुलिस को बताई गई बात गलत साबित हुई वहीं पुलिस ने मृतक महिला के परिजनों को सूचित कर बुलाया जिनके द्वारा पुलिस को लिखित तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दो लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें पुलिस द्वारा प्रारंभिक पूछताछ के दौरान दोनों लोगों ने अपना जुर्म कबूल किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here