जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राम औतार यादव ने बताया है कि वित्तीय वर्ष-2022-23 में माटीकला टूल किट्स वितरण योजना के अन्तर्गत जनपद प्रयागराज के जो कारीगर/शिल्पी कुम्हारी कला का कार्य करते है उनसे निःशुल्क विद्युत चालित चाक के लिये पूर्व में आवेदन पत्र माँगे गये थे। कुम्हारी कला के जिन कारीगरों/शिल्पियों द्वारा आवेदन पत्र जिला ग्रामोद्योग कार्यालय-59, नया कटरा, प्रयागराज में जमा किये गये हैं उनका साक्षात्कार दिनाँक-16.07.2022 को पूर्वाहन 11.00 बजे से विकास भवन प्रयागराज के सभाकक्ष में चयन समिति द्वारा लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि कुम्हारी कला के जिन कारीगरों/शिल्पियों द्वारा निःशुल्क विद्युत चालित चाक के लिये आवेदन किया गया है वह दिनाँक-16.07.2022 को समय 11.00 बजे विकास भवन सभाकक्ष प्रयागराज में उपस्थित होकर साक्षात्कार में सम्मिलित होने का कष्ट करें।
Home उत्तर प्रदेश निःशुल्क विद्युत चालित चाक के लिए आवेदन करने वाले कारीगर/शिल्पीयों का साक्षात्कार...