निर्देशक हेमराज वर्मा ने अपने जन्मदिन पर किए भोजपुरी फिल्म “शिव शक्ति ” की संगीतमय महूर्त

0
500



लखनऊ – निर्माता व निर्देशक हेमराज वर्मा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर भोजपुरी फिल्म शिव शक्ति का उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ के ओरियो म्यूजिक लैब में मधुर मिलन गाने के रिकॉर्डिंग के साथ भोजपुरी फिल्म का संगीतमय शुभारंभ किया । जिसमे हिन्दू वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेद्र शुक्ला (गोपाल भईया) व कई फिल्म के कलाकर उपस्थिति रहे । और सबने फिल्म को सफलता पूर्वक पूरा करने के लिए शुभकामनाए दी। इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक हेमराज वर्मा हैं है। डी ओ पी विकास पाण्डेय है ।इस फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर ओमी व अजय विश्वकर्मा है मुख्य सहायक निर्देशक पीयूष श्रीवास्तव है इस फिल्म में मुख्य भूमिका में राघव पाण्डेय, शशांक कुमार,अनामिका तिवारी, संजय पांडेय,समर्थ चतुर्वेदी, कृष्णा यादव , साहब लालधारी है । पी आर ओ अरविंद मौर्या हैं। बाकी कुछ कलाकर और टीम का चयन प्रक्रिया चालू है और इस फिल्म की शूटिंग बहुत ही जल्दी उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ के विभिन्न रमणीय जगहों पर की जाएगी। और जैसे कि इस फिल्म का टाइटल शिव शक्ति है इससे लग रहा है कि फिल्म एक्शन से भरपूर और पारिवारिक है। फिल्म के निर्देशक हेमराज वर्मा ने कई फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं । जिसमें से कई सारी फिल्में रिलीज हो चुकी है जिसे सिनेमा प्रेमियों बहुत प्यार दुलार दिया । निर्देशक हेमराज वर्मा हमेशा नई और अलग टाइप का कॉन्सेप्ट लेकर आते हैं जो दर्शकों के दिल में घर बना लेती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here