समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय इलाहाबाद में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के दिवंगत हो जाने पर शोक सभा रखा गया और राजकीय शोक में समाजवादी पार्टी का झंडा तीन दिन के लिए झुका दिया गया । शोक सभा में सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव ने कहा की नेता जी के हमारे बीच में ना होने से सिर्फ उत्तर प्रदेश की राजनीति ही नहीं बल्कि भारतीय राजनीति के लिए भी अपूरणीय क्षति है । नेता जी ने संघर्षों के दम पर समाजवादी पार्टी बनाई थी ताकि गरीबों , वंचितों, शोषितो , पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को उनका छीना हुआ अधिकार वापस दिला सकें । इस दौरान नंद लाल पटेल , राम आसरे पाल , राकेश यादव , नाटे चौधरी , सूर्यदीप यादव , विजय मुन्ना , प्रभात कुमार , संदीप गुप्ता , अरुण कुशवाहा , मोहम्मद अहमद , संदीप विश्वकर्मा , राम आसरे पाल, रूप नाथ , अर्जुन पटेल , अजीत सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।