प्रयागराज : लगातार बॉलीवुड और ओटीटी प्लेटफार्म के माध्यम से हो हिंदू धर्म और उसकी आस्था को फिल्मों में किरदारों के माध्यम से हो रहे अपमान के विरोध में जगत गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महराज ने गठित किया धर्म सेंसर बोर्ड
धर्म संसद बोर्ड में अभी तक 9 सदस्य और अविमुक्तेश्वरानंद जी महराज खुद संरक्षक के तौर पर है
9 सदस्यीय सदस्य और फिल्म विशेषज्ञ पहले फिल्मों को देखेंगे और सर्टिफिकेट / प्रमाण पत्र देंगे की ये फिल्म देखने धर्म प्रेमियों के देखने लायक है की नही
कुछ दिनों पहले माघ मेला में अन्य धर्म से जुड़ी किताबें एवं धर्म के प्रचार हेतु पकड़े गए अपराधियों पर जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महराज ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए आगे बताया की यह किताबों से सिर्फ धर्म परिवर्तन हेतु योजना नहीं बनाई जा रही इनकी योजनाएं बहुत लंबी है प्रशासन शासन उस पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि आगे चलकर महाकुंभ है जिसमें इनकी बहुत लंबी गतिविधियां होने की संभावनाएं है