पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने गोपाष्टमी पर्व पर किया गौ पूजन

0
190

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेंसी)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास विभाग कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने आज यहां कान्हा उपवन, नादरगंज में गोपाष्टमी पर्व के पवित्र अवसर पर पूजा अनुष्ठान में भाग लेते हुए विधि विधान से गौ पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने गायों को हरा चारा गेहूॅ और गुड़ से बना लड्डू खिलाया और आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने प्रदेश एवं देश की प्रगति एवं विश्व शांति की मंगल कामना की। उन्होंने कहा कि गाय हमारी धार्मिक आस्था का विषय होने के साथ ही कृषि अर्थव्यवस्था का भी महत्वपूर्ण अंग है। गोवंश का संरक्षण एवं संवर्धन राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है और राज्य सरकार ने गौवंश संरक्षण के साथ ही गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उल्लेखनीय कार्य किये है। इस अवसर पर उन्होंने कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया और गोवंश के रख-रखाव एवं संरक्षण-संवर्धन आदि व्यवस्थाओं की प्रशंसा की।
पशुधन मंत्री ने गोशाला में संरक्षित गोवंश के भरण-पोषण, रख-रखाव तथा कान्हा उपवन में स्वालम्बन की ओर अग्रसित हो रहे कार्यों की सराहना की। गोशाला को स्वावलम्बी बनाने हेतु गोमय उत्पादों जैसे गोकास्ट, गोनाइन, गोबर के गमले, दीपक, मूर्तियॉ, वर्मी कम्पोस्ट आदि का निर्माण किया जा रहा है। इस अवसर पर पशुपालन निदेशालय के निदेशक डा0 पी0के0 सिंह तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here