पान के धब्बा रोग का करें नियंत्रण-डा रामसेवक चौरसिया

0
215


औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र खुसरोबाग प्रयागराज द्वारा आयोजित दो दिवसीय संगोष्ठी के दूसरे दिन पान की खेती देखने के लिए कृषकों के साथ डॉ रामसेवक चौरसिया वरिष्ठ वैज्ञानिक सीएसआइआर लखनऊ द्वारा भ्रमण किया गया पान उत्पादन करने वाले कृषकों से वार्ता करते हुए डॉ चौरसिया द्वारा कहा गया कि पान की बेल में इस समय धब्बा रोग दिखाई दे रहा है इसके नियंत्रण के लिए स्टेप्टोसाएकिलिन का प्रयोग किया जाना आवश्यक है साथ ही खुसरोबाग के उद्यान विशेषज्ञ वीके सिंह द्वारा किसानों को पान के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए कहा गया कि तंबाकू युक्त बनने वाले पान मसाला का सेवन नहीं करना चाहिए मसाला के स्थान पर पान को खाने से अनेकों लाभ प्राप्त होते हैं पान के लाभ पर चर्चा करते हुए श्री सिंह द्वारा बताया गया कि पान में वात रोग, पित्त रोग, के साथ-साथ मुख शोधक के रूप में इसका प्रयोग बहुत ही ज्यादा किया जाता है पान उत्पादक कृषकों में रामनिधि चौरसिया द्वारा कहा गया कि सरकार के अनुदान की सीमा को बढ़ाया जाए तथा पान की खेती करने वाले लोगों को नेट हाउस में पान कि खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाए नेट हाउस में पान की खेती पर 90 प्रतिशत तक सहायता दी जाए तो पान उत्पादन का रुझान बढ़ेगा तथा नेट हाउस में पान की खेती करने पर मौसम के प्रतिकूल प्रभाव से भी बचा जा सकता है कार्यक्रम के अंत में प्रगतिशील पान उत्पादकों को पान की खेती में प्रयोग होने वाले उपकरण निशुल्क देकर प्रोत्साहित किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here