प्रतापगढ़ में नाबालिग बच्चों से बालश्रम कराने वालों को दिया गया नोटिस

0
351

मोहम्मद फिरोज़ प्रतापगढ

पढ़ने की उम्र में ना कराएं बाल मजदूरी- चंचल सिंह

प्रतापगढ़-जनपद में बाल श्रम की बढ़ती समस्या के विरुद्ध आज शासन के निर्देशानुसार श्रम विभाग, चाइल्ड लाइन 1098, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट पुलिस के संयुक्त अभियान में विभिन्न क्षेत्रों में सघन रुप से बालश्रम उन्मूलन अभियान का संचालन किया गया। जिसमें जनपद के लालगंज तहसील मुख्यालय पर व सगरा सुन्दर पुर के कई जगह बाल श्रमिक संभावित प्रतिष्ठनो पर छापेमारी कर कुल पांच बाल श्रमिको को मुक्त कराते हुए चार नियोजकों को नोटिस दिया गया। सगरा सुन्दर पुर में एक बच्चा जिसकी उम्र 12 वर्ष है उस बच्चे की पढ़ने की उम्र में परिवार द्वारा पंचर की दुकान पर छोटी सी उम्र में कराया जा रहा था बालश्रम एंटी हुमन ट्रैफकिंग थाना में जी.डी कराते हुए मेडिकल के साथ बच्चे का सर्वोच्च हित को देखते हुए सीडब्ल्यूसी के समझ प्रस्तुत किया गया।
इस अभियान के दौरान AHTU प्रभारी चंचल सिंह जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी,सचिन द्विवेदी, अमिता शुक्ला कुण्डा, कांस्टेबल जितेंद्र सिसोदिया व चाइल्डलाइन 1098 से सिटी कोऑर्डिनेटर अर्पित श्रीवास्तव सदस्य हकीम अंसारी,आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here