प्रतापगढ के सब्जी मंडी में अतिक्रमण हटाने के लिए गरजा नगर पालिका प्रशासन का बुल्डोजर नोक झोंक व विरोध के बाद लौटा बुल्डोजर

0
308

प्रतापगढ़ नगर कोतवाली के अन्तर्गत पल्टन बाजार स्थित नगर पालिका की जमीन पर अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर सुबह से ही नगर पालिका प्रशासन व पुलिस प्रशासन कड़ी मशक्कत करने के बाद भी व्यापारियों अधिवक्ताओं के विरोध होने के चलते नगर पालिका प्रशासन को अतिक्रमण हटाने वाले बुलडोजर को लेकर वापस होने पर मजबूर होना पड़ा
बताते चलें कि सब्जी मंडी में सैकड़ों की संख्या में व्यापारी पुरानी दुकानों को तोड़ने की आशंका से आक्रोशित हैं। जहां व्यापारी जमीन पर लेट कर के नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं और उनके खिलाफ मुर्दाबाद के दम पर नारे लगा रहे हैं व्यापारियों का आरोप है कि कई वर्षों से हम लोग इस दुकान के सहारे अपनी जीविका चला रहे थे और परिजनों का पेट पाल रहे हैं जिस तरीके से नगर पालिका योगेश सिंह और प्रशासन इस दुकान को तोड़ना चाहता है जिसको लेकर के हम लोग सड़क पर लेट कर के प्रदर्शन कर रहे हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

वहीं मंगलवार की देर शाम डीएम आवास का घेराव करने जा रहे व्यपारियो से प्रशासन के अफसरों ने वार्ता की थी। बताया गया कि नगर पालिका पल्टन बाजार की अपनी जमीन पर पहले से बनी दुकानों को तोड़कर पार्किंग युक्त नई बाजार बनाने की कवायद कर रहा है। इस जमीन पर पालिका ने पहले भी कई दुकानों को तोड़ दिया है विवाद के चलते मामला कोर्ट तक पहुंचा लेकिन पालिका की ओर से बाजार का निर्माण शुरु करने की कवायद तेज कर दी गई है। बुधवार की दोपहर पुरानी दुकानों के तोड़फोड़ की चर्चा से परेशान दुकानदार नगर पालिका के अध्यक्ष, पूर्व विधायक व अफसरों के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रकट किया। इस विवाद को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ चप्पे चप्पे पर चौकन्नी दिखाई पड़ी नगर पालिका व जिला प्रशासन द्वारा सब्जी मंडी में अतिक्रमण को हटाने के लिए बुलडोजर से दुकानों को तोड़ने की तैयारी की गई थी सब्जी मंडी पलटन बाजार के आसपास सीओ सिटी समेत तमाम आलाधिकारी भारी पुलिस बल मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here