मोहम्मद फिरोज़ प्रतापगढ
पट्टी (प्रतापगढ़) क्षेत्र पंचायत पट्टी के अंतर्गत ग्राम पंचायत रमईपुर दिशिनी की स्थानीय बाजार पृथ्वी गंज में दर्जनों गांव के लोग इस बाजार में आकर अपनी दैनिक जरूरतें पूरी करते हैं। जल निकासी की समुचित व्यवस्था ना होने के कारण बाजार में जलभराव से सड़क गड्ढों में तब्दील हो रही है एक्सीडेंट होने की संभावनाएं बढ़ती नजर आ रही है। जिसके कारण आवागमन में हो रही है समस्या व्यापारियों का धंधा हो रहा है चौपट।
स्कूल के बच्चे भी उसी जलभराव से होकर जाने को मजबूर आखिर कहां है विकास कहां है लोगो के अच्छे दिन जब लोग कीचड़ व गड्ढे से होकर गुजरते हैं आखिर कौन है इसका जिम्मेदार। जलभराव की समस्या को लेकर व्यापारियों एवं बाजार वासियों में आक्रोश हैं। बाजार वासियों ने राधेश्याम,बनवारीलाल उमर वैश्य, दिनेश गुप्ता हकीम अंसारी, राजेश सिंह रंजीत कुमार जायसवाल मुकेश गुप्ता,शासन प्रशासन से जोरदार मांग की है कि तत्काल जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए जरूरी कदम उठाएं।