मोहम्मद फिरोज़ प्रतापगढ
प्रतापगढ़ कन्धई बाइक से ड्यूटी पर जा रहे रेलवे गार्ड को पीछे से आई कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गये । इलाज के लिए उन्हें जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।
कंधई थाना के अमसौना गांव निवासी श्रवण कुमार पटेल उर्फ पप्पू (38) पुत्र छेदी लाल नगर कोतवाली के चिलबिला रेलवे स्टेशन पर पोर्टल के पद पर तैनात थे तीन दिन पूर्व श्रवण कुमार का गार्ड के पद पर पदोन्नति हुआ था
सोमवार सुबह करीब दस बजे वह बाइक से चिलबिला स्टेशन जा रहे थे, रास्ते में पट्टी चिलबिला मुख्य मार्ग पर खमपुर गांव के पास पीछे से आये कार चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर बाइक सहित गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये।जानकारी पर आस पास के लोगों द्वारा उन्हें उपचार के लिए जिला मेडिकल अस्पताल ले जाया गया वहां उनकी सांसें थम गई।