प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण हेतु 11 करोड़ 11 लाख 35 हजार की धनराशि की हुई स्वीकृति

0
63

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत भारत सरकार से प्रशासनिक मद सहित प्राप्त केन्द्रांश की प्रथम किश्त के अंश (पार्ट ऑफ फर्स्ट इन्स्टॉलमेण्ट इन्क्लूडिंग एडमिनिस्ट्रेटिव फण्ड) की धनराशि रूपये 666.81025लाख एवं उसके सापेक्ष मैचिंग राज्यांश की धनराशि रूपये 444.54017 लाख कुल धनराशि रूपये 1111.35042 लाख की वित्तीय स्वीकृति उत्तर प्रदेश शासन, द्वारा प्रदान की गयी है। इस संबंध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन (ग्राम्य विकास विभाग) जारी कर दिया गया है।
जारी शासनादेश में सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि स्वीकृत धनराशि का व्यय योजना के दिशा निर्देशों/गाइडलाइंस एवं संगत नियमों के अनुसार किया जाय।

न्यूज़ ऑफ इंडिया(एजेन्सी)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here