प्रयागराज एसएसपी से गुहार लगाने के बावजूद पीड़िता को नही मिला न्याय, दलित विधवा 16 से करेगी एसएसपी कार्यालय पर आमरण अनशन

0
179

रोहित शर्मा, प्रयागराज

थाना करछना अंतर्गत ग्रामसभा सेमरी मजरा तालुका का पुरवा निवासिनी दलित विधवा चंदो देवी दो सप्ताह पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपना दुखड़ा रोया था कप्तान साहेब ने क्षेत्राधिकारी करछना को जांच सौपी थी किन्तु अभी तक कोई कार्यवाही न होने से नाराज दलित विधवा कार्यालय एसएसपी के समक्ष बुधवार 16 नवम्बर से आमरण अनशन करने की घोषणा की है।
पीड़िता चंदो देवी ने आरोप लगाया है कि स्थानीय करछना थाने की पुलिस दबंगो से मिली हुई है इसलिए दबंगो के विरुद्ध कोई कार्यवाही नही हो रही है। पीड़िता का कहना है कि एसएसपी के जांच आदेश पर दो सप्ताह बीत जाने के बावजूद कोई कारगर कार्यवाही न होने के कारण आमरण अनशन करने को मजबूर हूं।
पीड़िता का कहना है कि उक्त प्रकरण को लेकर विपक्षीगणो के विरुद्ध कार्यवाही हेतु तीन बार प्रार्थना एसएसपी प्रयागराज को दी जा चुकी है किन्तु विपक्षीगणो के विरुद्ध अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here