शहर के तमाम चौराहों पर नगर निगम द्वारा होडिंग का लाइसेंस दिया है उस होडिंगो मे महिलाओं की अर्धनग्न तस्वीर लगी हुई है जो पूरी तरीके से समाज में अश्लीलता फैलाई जा रही और अश्लीलता दर्शाया जा रहा
बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं जिसको आने जाने वाली महिलाओं देखने में शर्मिंदगी महसूस कर रही यह
कंपनी महिलाओं का अपमान करने का काम कर रही है
प्रयागराज की संस्कृत और सभ्यता दोनों के खिलाफ हैं प्रयागराज के आम नागरिक व बुद्धिजीवीयो में आक्रोश व्याप्त है। हम मांग करते हैं नगर निगम ऐसे हार्डिंग को तुरंत हटवाए नहीं तो हम कांग्रेसी नगर निगम मे धावा बोलेंगे और खुद ऐसी अश्लील लोडिंग को उखाड़ फेंकेंने का काम करेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी नगर निगम की होगी