प्रयागराज कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला नगर निगम और लाइरा कंपनी द्वारा शहर में बड़ी-बड़ी हार्डिंग के माध्यम से अश्लीलता फैला का आरोप

0
236

शहर के तमाम चौराहों पर नगर निगम द्वारा होडिंग का लाइसेंस दिया है उस होडिंगो मे महिलाओं की अर्धनग्न तस्वीर लगी हुई है जो पूरी तरीके से समाज में अश्लीलता फैलाई जा रही और अश्लीलता दर्शाया जा रहा
बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं जिसको आने जाने वाली महिलाओं देखने में शर्मिंदगी महसूस कर रही यह
कंपनी महिलाओं का अपमान करने का काम कर रही है

प्रयागराज की संस्कृत और सभ्यता दोनों के खिलाफ हैं प्रयागराज के आम नागरिक व बुद्धिजीवीयो में आक्रोश व्याप्त है। हम मांग करते हैं नगर निगम ऐसे हार्डिंग को तुरंत हटवाए नहीं तो हम कांग्रेसी नगर निगम मे धावा बोलेंगे और खुद ऐसी अश्लील लोडिंग को उखाड़ फेंकेंने का काम करेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी नगर निगम की होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here