प्रयागराज के आनंद भवन के पास फुटपाथ पर कब्जा हटाने पंहुचा नगर निगम दस्ता

0
334


प्रयागराज, भरद्वाज आश्रम व आन्नद भवन के फुटपाथ दुकानदारो ने पूरा फुटपाथ पर कब्जा कर लिया जिसकी शिकायत मिलने पर नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग ने भरद्वाज रिषी की मूर्ति स्थल से लल्ला चुंगी तक के फुटपाथ दुकानदारो को व्यवस्थित करने को अपर नगर आयुक्त अरविंद राय जोनल अधिकारी रवीन्द्र कुमार जेई की टीम मौके पर पंहुच गयी अतिक्रमण दस्ता देख दुकानदारो में अफरा तफरी मच गयी। लघु व्यापारीयो के प्रदेश महामत्रीं रवि शंकर द्विवेदी अधिवक्ता शिवम पाण्डे सुबोध गोस्वामी मौके पर पंहुच गये अधिकारियो से वार्ता में पंजिकृत पटरी दुकानदारो को व्यवस्थित करने के लिए फुटपाथ पर मार्किंग की गयी सभी के कागजात का सात्यापन होने के बाद नम्बरिगं के साथ जगह उपलब्ध कराया जायेगा। जिसकी सूची सम्बधित थाने को भेजी जायेगी जिससे आगे किसी प्रकार का अतिक्रमण ना होने पाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here