जनपद प्रयागराज के यमुनानगर के करछना इलाके में रविवार रात बिना हेलमेट लगाकर बाइक चलाने वाले एक युवक की जिंदगी रफ्तार की भेंट चढ़ गई। उसके साथ बैठा उसका साथी जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। वाहन चलाने के दौरान हेलमेट न लगाने का शौक किस तरह से घातक साबित होता है, यह आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं में स्पष्ट देखने को मिलता है, बावजूद इसके लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं। भले ही उसमें उनकी जान क्यों ना चली जाए । करछना थाना अंतर्गत रोकड़ी गांव निवासी शिव कुमार पटेल (26) पुत्र विजय कुमार पटेल दो भाइयों में बड़ा था। 5 साल पहले उसकी शादी राधा सिंह पटेल से हुई थी। उसके 3 साल का एक बेटा है। खेती किसानी कर के परिवार का पालन पोषण करता था। घरवालों के मुताबिक ठंड अधिक होने की वजह से शिवकुमार रविवार को बेटे के लिए कपड़े खरीदने बाजार गया था। वहां से लौटते वक्त उसके साथ छोटके पटेल (22) पुत्र शिव बहादुर पटेल निवासी डांडो,करछना के साथ वापस लौट रहा था। बेटे के लिए गर्म कपड़े खरीदा था।
अभी वह करछना थाना क्षेत्र के कुशगढ़ मोड़ पर ही पहुचा था कि अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित बाइक सड़क के किनारे बनी पुलिया से टकरा गई। जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर से गुजर रहे राहगीरों ने देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस जब तक पहुंची तब तक में शिवकुमार की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वहीं घायल छोटके को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए शहर के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने कहा हेलमेट लगाए होते तो बच जाती शिवकुमार की जान वहीं शिव कुमार की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है। इंस्पेक्टर करछना विश्वजीत सिंह ने बताया कि बाइक सवार लड़के हेलमेट नहीं लगाए थे। बाइक असंतुलित होने की वजह से दुर्घटना का शिकार हो गए। शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि अगर शिवकुमार ने हेलमेट लगाया होता तो उसकी जान बच जाती, क्योंकि उसके सिर पर ही गंभीर चोट थी।
रोहित शर्मा प्रयागराज